The truth of Chanakya's death, nobody knows | चाणक्य की मौत का सच जो कोई नही जानता.


The truth of Chanakya's death, Chanakya Death, Chankya Death Reason, chanakya death history, The truth of Chanakya's death, nobody knows.
चाणक्य की महानता के बारें में तो पूरा भारत जानता है, मौर्य समाज की स्थापना करने का पूरा श्रेय चाणक्य का ही माना जाता है. चन्द्रगुप्त मौर्य को कूटनीति सिखाने वाले चाणक्य ही थे, चाणक्य की वजह से ही चन्द्रगुप्त मौर्य मौर्य समाज की स्थापना करने में सफल रहे है. चन्द्रगुप्त की मौत के बाद मौर्य वंशज यानी की चन्द्रगुप्त पुत्र बिन्दुसार को कूटनीति यानी की राजनीतिक ज्ञान चाणक्य ने ही दिया था.
इतिहासकारों के अनुसार बिन्दुसार के दरबार में मौजूद मंत्री सुबुन्द चाणक्य की नीति को नहीं पसंद करता था. वह हमेशा चाणक्य की नीति के विरुद्ध बोलता था क्योंकि वह चाणक्य से इर्ष्या रखता था. चन्द्रगुप्त मौर्य जब जीवित थे तब चाणक्य उनके खाने में थोड़ा-2 जहर मिलाते थे जिसकी वजह से चन्द्रगुप्त पर जहर का कोई असर नहीं होता था.
इतिहासकारों के मुताबिक चन्द्रगुप्त मौर्या की रानी की तबियत घराब हो गई थी और मौर्य समाज वंश खतरे में आ गया था इसी वजह से चाणक्य ने रानी का पेट फाड़कर बच्चे को बहार निकाल लिया था इसी वजह से बिन्दुसार का मंत्री सुबुन्द चाणक्य से इर्ष्या करने लगा था. मंत्री सुबुन्द ने बिन्दुसार को चाणक्य के खिलाफ कर दिया था.
बिन्दुसार ने रानी का बदला लेने के लिए उसने चाणक्य का भरी सभा में अपमान कर दिया था जिसके कारण चाणक्य ने अन्न जल त्याग कर दिया था और इसी वजह से चाणक्य की मौत हो गई थी. कुछ इतिहासकारों का तो यह भी मानना है की राजा बिन्दुसार ने महान चाणक्य की कुटिया में आग लगा दी थी जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई थी.

THANK YOU GUYS FOR WATCHING MY VIDEO.

-----------------------------------------------------------------------------------------------------------
----------------------------------------------------------------------------------------------------
FOLLOW US ON:-
Twitter:- https://twitter.com/yeswecan8840
Google Plus:-https://plus.google.com/101382075059864733657

LIKE MY FACEBOOK PAGE :- https://www.facebook.com/Nishant-the-Youtuber-1284151424981792/

No comments:

Post a Comment