भारत का ऐसा ऐतिहासिक सच जिसे पकिस्तान माने से इनकार करता है | India's truth which denies Pakistan


भारत का ऐसा सच जिसे पकिस्तान माने से इनकार करता है. सिर्फ 100 रुपए में बात गया हिन्दुस्तान और पाकिस्तान. साल १८७६ से पहले भारत था दोगुना बड़ा जिसे पाकिस्तान मानने से इनकार करता है. भारत में अंग्रेजो का आगमन सन १८०६ में हुआ था. अंग्रेज भरात में व्यापार करने आए थे. उस समय भारत पर जहाँगीर का शासन चल रहा था.
भारत का सबसे पहला विभाजन सन १८७६ म३ हुआ, जिसे अफगानिस्तान के नाम से जाना जाता है.
दूसरा विभाजन नेपाल का हुआ. सन १९०४ में भारत से नेपाल अलग हो गया.
तीसरा विभाजन १९०६ म३ भूटान का हुआ.
चौथा विभाजन तिब्बत का हुआ. सन १९१४ में तिब्बत भारत से अलग हो गया. तिब्बत भारत का सबसे अहम हिस्सा माना जाता था.
पाँचवां विभाजन श्रीलंका का हुआ. सन १९३० में श्रीलंका भारत से अलग हो गया जिसका जिक्र हिन्दू पवित्र किताब रामायण में है.
छठा विभाजन १९३७ में हुआ. विभाजन से पहले इसे ब्रह्मदेश कहा जाता था. यह देश म्यांमार नाम से फेमस था पर अब यह देश बर्मा नाम से फेमस है.
सातवाँ भारत विभाजन १९४७ में बांग्लादेश का हुआ.
आठवाँ विभाजन १९४७ में पाकिस्तान का हुआ. इसका मतलब भारत का विभाजन 8 बार हुआ है, पर इस बात को पाकिस्तान मानने से इनकार करता है.

THANK YOU GUYS FOR WATCHING MY VIDEO.

-----------------------------------------------------------------------------------------------------------
----------------------------------------------------------------------------------------------------
FOLLOW US ON:-
Twitter:- https://twitter.com/yeswecan8840
Google Plus:-https://plus.google.com/101382075059864733657

LIKE MY FACEBOOK PAGE :- https://www.facebook.com/Nishant-the-Youtuber-1284151424981792/

No comments:

Post a Comment